राष्ट्रीय
देश में पेट्रोल-डीजल सस्ता, कमी से जनता को मिली कुछ राहत
नई दिल्ली ,देशभर में बुधवार आधी रात से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। हालांकि दिल्लीवासियों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा, क्योंकि दिल्ली सरकार ने बुधवार रात बढ़ी वैट दरों को लागू कर दिया। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 2.78 रुपये और 1.83 रुपये/ लीटर की बढ़ोतरी हो गई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी से जनता पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ कमी की आस लगा रही थी। इससे पहले कि तेल कंपनियां राहत देतीं, केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर 5 फीसदी और डीजल पर 4 फीसदी वैट बढ़ा दिया। इससे दिल्ली में दाम बढ़े। हालांकि बाद में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर जनता को राहत दी।