टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में 24 घंटे में 39 हजार से अधिक मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब, पूरी तरह हुए स्वस्थ

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 39 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। वहीं इस दौरान सक्रिय दर घटकर एक फीसदी के नीचे पहुंच गई है। देश में सोमवार को 63 लाख 85 हजार 298 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 58 करोड़ 89 लाख 97 हजार 805 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,539 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 74 हजार 773 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 486 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 20 हजार 112 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 14,373 घटकर तीन लाख 19 हजार 551 रह गये हैं। इस दौरान 354 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 35 हजार 110 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 0.98 फीसदी रह गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.68 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3257 घटकर 53433 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6795 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,38,794 हो गयी है, जबकि 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,067 हो गया है।

Related Articles

Back to top button