ज्ञान भंडार
दो दिन गांवों में बिताएंगे मंत्रालय के अधिकारी, सीएम की नाराजगी के बाद निर्देश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मुंबई। सरकारी अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद मुख्य सचिव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों पर नकेल कसने की शुरुआत की है। मुख्य़ सचिव स्वाधीन क्षत्रिय ने सभी विभागों के अतिरिक्त सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को आदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं के ठीक ढंग से अमल सुनिश्चित करने के लिए सप्ताह में दो दिन ग्रामीण इलाकों का दौरा करें। ग्रामीण इलाकों में रुककर जनता से संवाद करें तथा उनकी समस्याओं का समाधान करें। वे खुद भी राज्य का दौरा कर सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने नागपुर में पत्रकारों से कहा था कि 50 फीसदी अधिकारी बात नहीं सुन रहे हैं। इसके बाद मुख्य सचिव ने प्रशासन को गतिशील बनाने की कवायद शुरू की है और शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने कई निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि जनता के लिए बनाईं गईं सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पहुंचे। इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेने और आम लोगों की समस्याओं की जानकारी के लिए सभी विभागों के सचिव सप्ताह में दो दिन राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा करें।’