
आईएमए देहरादून में दो दिन में दो कैडेट की मौत पर सेना से रिटायर्ड एक ब्रिगेडियर ने कुछ सवाल किए हैं। उनका कहना है कि कहीं इन मौतों के पीछे ये कारण तो नहीं, जानिए…
बता दें कि आईएमए देहरादून में एक और कैडेट की मौत हो गई। खबर है कि कैडेट की टेनिंग के दौरान तबियत खराब हुई थी। मृतक कैडेट की पहचान नवीन क्षेत्री के रुप में हुई है। नवीन करिअप्पा बटालियन का कैडेट था।
नवीन को पहले आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से महंत इंद्रेश रेफर किया गया। जहां कैडेट ने दम तोड़ दिया। बता दें कि इससे एक दिन पहले भी एक और कैडेट दीपक की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई थी। दो दिन में लगातार दो कैडेट की मौत से हड़कंप मच गया है।

वहीं इस मामले में रिटायर्ड ब्रिगेडियर केजी बहल का कहना है कि आर्मी अस्पताल में हार्ट स्पेशलिस्ट न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका कहना है कि हम लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि आर्मी अस्पताल में एक हार्ट स्पेशलिस्ट हो, ताकि किसी कैडेट की तबियत खराब होने की स्थिति में उसका जल्द उपचार किया जा सके।