

सीबीआई से जांच कराने के लिए फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है तो भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में एफआईआर दर्ज करवाकर जांच के लिए उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखा है।
जल मंत्री कपिल मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में सदन में यह जानकारी दी। शुक्रवार को इसी टैंकर घोटाला मामले की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सार्वजनिक करने और जांच कराने की मांग को लेकर विजेंद्र गुप्ता विस में मेज पर चढ़ गए थे।