लखनऊ: यूपी के दो विधायकों की सदस्यता रद्द हो सकती है। राज्यपाल राम नाइक ने बीएसपी और बीजेपी के दो विधायकों की सदस्यता रद्द करने के संबंध केंद्रीय चुनाव आयोग से परामर्श प्राप्त होने की पुष्टि कर दी है। राज्यपाल के मुताबिक वे अभी मुंबई में हैं। वे आठ तारीख को रात को लखनऊ पहुंचेंगे। अगले दिन शुक्रवार को मामले की छानबीन कर उचित फैसला लेंगे। राज्यपाल राम नाइक के मुताबिक, उन्हें बीते शनिवार चुनाव आयोग की ओर से विधायकों की सदस्यता समाप्त करने संबंधी पत्र प्राप्त हुआ। इनमें बलिया की रसड़ा सीट से बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह और महाराजगंज की फरेंदा सीट के बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह की सदस्यता समाप्त करने संबंधी यह प्रकरण है। राज्यपाल के अनुसार, अगले दिन रविवार और सोमवार को कुलपतियों के साथ बैठक होने के कारण कोई निर्णय नहीं हो सका। पत्र के निरीक्षण के जिम्मेदारी विधि परामर्श विभाग के अधिकारियों को दी गई है। वे एक विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे हैं। उनके भाषण से प्रदर्शनी का समापन होगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया था। राज्यपाल ने बताया कि वे आठ तारीख को रात को लखनऊ पहुंचेंगे। अगले दिन शुक्रवार को मामले की छानबीन कर उचित फैसला लेंगे।