-
पिछले 55 घंटे में पी चिदम्बरम ने दिए चार सौ सवालों के जवाब
नई दिल्ली : सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की हिरासत अवधि और पांच दिन बढ़ाने का दिल्ली की एक अदालत से शुक्रवार को अनुरोध किया। चिदंबरम को उनकी चार दिनों की सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया। 73 वर्षीय चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन उन्हें अदालत में पेश किया गया था। उसके बाद से वह सीबीआई हिरासत में हैं। चिदंबरम के पुत्र कार्ति भी अदालत में मौजूद हैं। उधर, कोर्ट में सीबीआई की तरफ से यह कहा गया कि पिछले 55 घंटे के दौरान चिदंबरम ने सीबीआई के चार सौ सवालों के जवाब दिए। न्यायालय ने सीबीआई से कहा कि 8 दिन कि पूछताछ के बाद भी वह चिदंबरम क्या खास निकलवा पाई। अदालत के सामने भी थोड़े से दस्तावेज पेश किए गए हैं।
इससे पहले, अपने पिता पी चिदंबरम के मुकदमे की सुनवाई से पहले उनके बेटे कार्ति चिदंबरम अदालत पहुंचे। चिदंबरम की हिरासत अवधि आज हो रही है खत्म। चिदंबरम के वकील ने कहा उनके क्लाइंट से अब तक 400 सवाल पूछे गए हैं, उन्होंने सभी का जवाब दिया है फ़िर रिमांड बढाने की क्या जरूरत है? चिदंबरम ने अदालत में अपनी बात रखने की अनुमति मांगी। अदालत ने मंजूरी दी। चिदंबरम ने कहा सीबीआई बार—बार वही सवाल दोहरा रही है। जिनके मैं पहले ही जवाब दे चुका हूं। हर बार तीन फाइल दिखाई जा रही हैं।