दौरे के कारण विधानसभा सत्र से दूर रहेंगे केजरीवाल
नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिनों के पंजाब दौरे पर जा रहे है। संभवतः इसी कारण वे विधानसभा के विशेष सत्र से दूर रहेंगे। गौरतलब है कि विधानसभा का विशेष सत्र 9 सितंबर को होगा, जबकि केजरीवाल 8 सितंबर से दो दिनों के लिये पंजाब दौरे पर रवाना हो रहे है। गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है और केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी को भी चुनावी मैदान में उतारा है।
इलाज के लिये भी जायेंगे-
आम आदमी पार्टी सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल पंजाब दौरे के बाद अपने इलाज के लिये भी दस दिनों के लिये जायेंगे। वे 13 सितंबर से इलाज के लिये दिल्ली से छुट्टी पर रहेंगे। कुल मिलाकर आधे सितंबर तक केजरीवाल दिल्ली में मौजूद नहीं रहने वाले है। आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने तेजी से तैयारियां की है तथा अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।
बताया गया है कि केजरीवाल अपने पंजाब दौरे के दौरान किसानों के लिये कोई बड़ी घोषणा कर सकते है, ताकि किसानों के वोटों केा पक्का किया जा सके। तीन दिनों तक वे पंजाब में रहकर लोगों से तो मिलेंगे ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।