स्पोर्ट्स

द. अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में इन तीन धुरंधरों की हो सकती है वापसी, MSK ने दिए संकेत

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा निराशाजनक हार के साथ समाप्त हुआ। टीम इंडिया अब अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका से वन-डे सीरीज में भिड़ेगी। दोनों देशों के बीच तीन मैच की वन-डे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भारतीय के तीन खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी, जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इनपर नजर रखी है। हालांकि जल्द ही चयन समिति में भी बदलाव होने वाला है। ऐसे देखना होगा कि क्या एमएसके प्रसाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन करते हैं या फिर नए चयनकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी बोर्ड सौंपेगा।

बतौर मुख्य चयनकर्ता एमएमके प्रसाद भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रख रहे हैं। मुंबई में खेली जा रहे डीवाइ पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भाग लिया था। इन सभी के खेल और फिटनेस को देखने के लिए प्रसाद वहां मौजूद थे। तीनों का खेल देखने के बाद उन्होंने कहा है कि धवन, भुवनेश्वर और हार्दिक की वापसी को देखकर वे खुश हैं।

एमएसके प्रसाद ने कहा कि मैं डीवाइ पाटिल टी20 टूर्नामेंट में शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को खेलते हुए देखने के लिए पहुंचा था। इन तीनों खिलाड़ियों में चोट से उबरने के बाद जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। साथ उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे टीम को चुनने को लेकर मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमें बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के आदेश का इंतजार करना होगा।

मालूम हो कि पांड्या के लोअर बैक की सर्जरी हुई थी। इसके बाद से वो एनसीएस में वापसी के लिए पसीना बहा रहे थे। भुवनेश्वर कुमार की लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई थी। वह स्वदेश लौटने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे। धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज के आखिरी वन-डे में वह अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे।

Related Articles

Back to top button