धन लाभ के लिए तिजोरी में रखे गुंजा के बीज
हमारे जीवन में धन बहुत आवश्यक होता है. अगर आपके पास धन नहीं है तो जीवन में कोई ख़ुशी नहीं रहती है. धन होना बहुत ज़रूरी होता है. हमारे शास्त्रों में बहुत सारे ऐसे उपाय बताये गए है जिन्हें अपना कर धन की कमी को पूरा किया जा सकता है.
आइये जानते है इन उपायो के बारे में-
1-शनिवार के दिन पीपल का एक पत्ता तोड़ ले और फिर उसे गंगाजल से धोकर हल्दी और दही के घोल से अपने दायें हाथ की अनामिका ऊँगली से ह्रींग लिखे. इसके बाद इस पत्ते की पूजा करके अपने पर्स में रख ले.हर शनिवार को पूजा के साथ पत्ता बदलते रहे.इस उपाय को करने से आपका पर्स कभी भी खाली नहीं रहेगा.
2-काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सर पर से 7 बार उतार कर 4 दाने चारो दिशाओ में फेंक दे.तथा पांचवे दाने को आकाश में उछाल दे.ऐसा करने से धन लाभ होता है.
3-अचानक धन प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन शमशान में स्थित शंकर मंदिर जाकर दूध और शहद चढ़ाये.
4-तिजोरी में लाल कपडा बिछाने से भी धन की कमी नहीं रहती है.
5-तिजोरी में गुंजा के बीज रखने से भी धन लाभ होता है.