उत्तर प्रदेशलखनऊ

धमकी से परेशान बुजुर्ग कृष्ण कुमार को मिली पुलिस सुरक्षा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
buलखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा बुजुर्ग कृष्ण कुमार का टाइपराइटर तोड़े जाने फिर धमकी मिलने से परेशान बुजुर्ग को पुलिस सुरक्षा दी गई है। सोमवार को धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया है। लखनऊ के एसएसपी राजेश पांडे ने इसकी पुष्टि की है। अब यूपी पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए दिनभर उनके साथ रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह पुलिस उनके घर पहुंची और फिर उन्हें वहां छोडऩे गई जहां पर वह रोज अपना काम करते हैं। गौरतलब है कि बीते 19 सितंबर को सचिवालय पुलिस चौकी का प्रभारी दारोगा प्रदीप कुमार आया और किसी वी.आई.पी. के गुजरने की वजह से रास्ता खाली कराने की बात कहते हुए बुजुर्ग टाइपिस्ट कृष्ण कुमार के टाइपराइटर को अपने जूते से ठोकर मारना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से पता चलता है कि बुजुर्ग टाइपिस्ट की मिन्नतों के बावजूद दारोगा ने टाइपराइटर पर तब तक ठोकरें मारी जब तक वह टूट नहीं गया। दारोगा की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया और जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित के घर जाकर उन्हें नया टाइपराइटर भेंट किया।

Related Articles

Back to top button