फीचर्डराष्ट्रीय

‘धर्म को न बनाएं सत्ता पाने का हथियार’

pranab_mukherjeeनई दिल्ली (9 अक्टूबर): बीफ पर हो रही नफरत की सियासत के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर नफरत की सियासत पर बड़ा बयान दिया है। जॉर्डन के एक अरबी अखबार को इंटरव्यू में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि नफरत भरे बयान खत्म होने चाहिए। खौफ फैलाना रुकना चाहिए। धर्म सत्ता और ताकत पाने का जरिया नहीं बनना चाहिए।

प्रणब ने कहा कि धर्म सत्ता पाने का मुखौटा न बने। प्रणब मुखर्जी ने इंटरव्यू में कहा कि सहनशीलता और भाई-चारा हमारी संस्कृति की पुरानी पहचान है। गौरतलब है कि ये दूसरी बार है जब प्रणब मुखर्जी ने भारत के मुल्यों का जिक्र करते हुए ऐसा बयान दिया है।

राष्ट्रपति ने जॉर्डन के अखबार ‘अल गद’ को इंटरव्यू दिया है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button