फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

दिल का दौरा पडऩे से मिसाइलमैन कलाम का निधन

kalam_1शिलांग: पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की तबीयत यहां अचानक बिगड़ गई। सोमवार को उन्हें मेघालय की राजधानी शिलांग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम उनका निधन हो गया। शिलांग स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईएमआई) में छात्रों को संबोधित करते समय कलाम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत बेतानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेतानी अस्पताल के निदेशक जॉन सैलो ने कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति लगभग मृत अवस्था में हमारे अस्पताल लाए गए। हम उन्हें होश में लाने का प्रयास करते रहे, लेकिन कामयाब न हो सके।’’ सैलो ने कहा, ‘‘उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आइ) इकाई में रखा गया। हमें लगता है कि भाषण देते समय मिसाइल मैन को हृदयाघात (हार्टअटैक) हुआ।’’
– 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वर में जन्मे डॉ. कलाम लम्बे समय तक डीआरडीओ से जुड़े रहे।
– देश के पहले स्वदेशी उपग्रह पीएसएलवी-3 के विकास में अहम योगदान दिया था।
– पृथ्वी और अग्नि जैसी मिसाइलें बनाने में बड़ा रोल।
– 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण को लीड किया।
– 1997 में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे गए।
– पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वैज्ञानिक सलाहकार रहे।

Related Articles

Back to top button