राज्य

धूमधाम से मनाई जा रही रियासत में ईद,लोगों ने मांगी कश्मीर में अमन और खुशहाली की दुआ

जम्मू कश्मीर में ईद-उल-अजहा का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। दरगाहों और ईदगाहों पर विशेष प्रार्थनाओं के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।जम्मू-कश्मीर के ईदगाहों पर हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने ईद की नमाज अता की और एक-दूसरे को ईद की बधाईयां दी।
रियासत में सबसे बड़ी नमाज रेजिडेंसी रोड स्थित ईदगाह में हुई। इस दौरान लोगों ने कश्मीर के अमन और खुशहाली के लिए अल्लह से दुआ मांगी। घाटी में अन्य स्थानों पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सुरक्षा कारणों से सोनावार इलाके की एक मस्जिद में ईद की नमाज अदा की।
धूमधाम से मनाई जा रही रियासत में ईद,लोगों ने मांगी कश्मीर में अमन और खुशहाली की दुआईद के इस मौके पर सड़क व मस्जिदों के आस पास बच्चों की चहल-पहल व आपसी सौहार्द देखने को मिला।ईद के दौरान मस्जिदों और अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं। हालांकि कश्मीर के कुछ हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन और पत्थरबाजी की भी खबरे सुनने को मिली।जहां पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और अब हालात काबू में हैं 

Related Articles

Back to top button