स्पोर्ट्स

धोनी का एक और धमाल, 8 साल बाद बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’

MS Dhoni 7th player of the series award: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी में वही पुरानी झलक देखने को मिली जब वह टीम इंडिया को अपनी दमदार पारियों से जीत दिलाते थे. 37 साल की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 193 रन बनाए और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. इससे पहले धोनी को सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम से ड्रॉप किया था, लेकिन माही ने कंगारुओं के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

धोनी का एक और धमाल, 8 साल बाद बने 'मैन ऑफ द सीरीज'इस सीरीज की बात करें तो धोनी दो बार नॉटआउट रहे और एक बार वह अंपायर के बेहद खराब फैसले का शिकार हुए थे. सिडनी में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में धोनी ने 51 रन बनाए. उस मैच में धोनी को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू करार दे दिया जबकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. सिडनी में भारत को 34 रनों से हार मिली, लेकिन धोनी ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में नाबाद 55 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई.

मेलबर्न में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने उस हालात में नाबाद 87 रन बनाए जब टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं बना पाए. महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 87) और केदार जाधव (नाबाद 61) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 121 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को मेलबर्न में सात से विकेट मात दी.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद धोनी को 8 साल बाद वनडे इंटरनेशनल सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. आखिरी बार धोनी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में खेली गई 5 मैचों की घरेलू वनडे इंटरनेशनल सीरीज में मिला था. यह धोनी का वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 7वां ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड है.

मेलबर्न में धोनी ने 114 गेंद खेलते हुए छह चौके की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली जबकि जाधव ने 57 गेंद में सात चौके से नाबाद 61 रन बनाए. भारत को जीत के लिये अंतिम चार ओवर में 33 रन की दरकार थी. धोनी और जाधव ने 47वें ओवर में छह रन, 48वें ओवर में 13 रन और 49वें ओवर में 13 रन जुटाए. इससे आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल एक रन चाहिए था और जाधव ने इसकी दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.

Related Articles

Back to top button