टीम इंडिया ने भले ही वन-डे सीरीज में वेस्टइंडीज पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की हो। मगर एक सवाल अभी तक हर क्रिकेट फेंस को कौंध रहा है, एमएस धोनी की टी-20 टीम से छुट्टी। खराब फॉर्म से जूझ रहे माही को डेब्यू के बाद पहली टीम से बाहर किया गया। अब पूरे मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चुप्पी तोड़ी है।
चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए सचिन कहते हैं, ‘इस बेहद अहम फैसले को लेकर मैं उनकी मानसिकता नहीं समझ पा रहा हूं। हालांकि ड्रेसिंग रूम में कप्तान, कोच की बातें और चयनकर्ताओं से हुई उनकी चर्चा सिर्फ वही जान सकते हैं। ऐसे में जो भी फैसला लिया गया है उससे देश को फायदा होना चाहिए।
सचिन ने कहा, ‘भले ही टीम को यहां-वहां एकाध बदलाव की जरूरत पड़े रना हमारे पास एक अच्छी टीम है। धोनी हमेशा से ही तीनों फॉर्मेटों में अच्छा योगदान देते आए हैं। वह जानते हैं कि किस चीज पर काम करना है और वह कैसे योगदान दे सकते हैं।’
साथ-साथ सचिन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दी है। गुरुमंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘कंगारुओं को उनकी धरती पर हराने के लिए इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिल सकता। उनकी टीम पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है, ऐसे में उनपर चढ़कर खेलने की जरूरत है।