धोनी पर कमेंट को लेकर अगरकर-लक्ष्मण को प्रशंसकों ने आड़े हाथों लिया

मुम्बई (एजेंसी)। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर अब धोनी के प्रशंसकों के निशाने पर हैं। राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की हार के बाद अगरकर ने कहा था कि भारतीय टीम प्रबंधन को टी-20 में धोनी का विकल्प तलाशने की जरूरत है।
अगरकर के इस बयान से धोनी के प्रशंसक भड़क गये। इसे लेकर अगरकार को ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है। अगरकर के अलावा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा भी प्रशंसकों के निशाने पर आये हैं। इन दोनों ने भी धोनी को लेकर कुछ इसी तरह की राय रखी थी। प्रशंसकों ने कहा कि पहले ये खिलाड़ी अपना रिकार्ड देख लें।
धोनी पर टिप्पणी को लेकर एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, ‘अजित अगरकर, आपको धोनी का सम्मान करना चाहिए। धोनी को लेकर आपका कमेंट उसी तरह का है कि एक स्थानीय विधायक, प्रधानमंत्री के काम को लेकर कमेंट कर रहा है।’ अगरकर के साथ-साथ वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा को भी प्रशंसकों ने आड़े हाथों लिया है। एक प्रशंसक ने उन तीनों के धोनी पर कमेंट को मूर्खतापूर्ण बताया है।
इससे पहले लक्ष्मण ने कहा था कि, ‘टी20 मैचों में धोनी नंबर 4 पर आते हैं। उन्हें जमने में ज्यादा वक्त लगता है और उसके बाद वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। राजकोट के मैच में जब विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 160 के करीब था तब धोनी का स्ट्राइक रेट 80 के आसपास था। भारतीय टीम जब बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी तब यह काफी नहीं था।’
लक्ष्मण ने कहा था, कि ‘मुझे लगता है कि समय आ गया है कि धोनी टी-20 फॉर्मेट में किसी युवा खिलाड़ी के लिए जगह खाली करें। वहीं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से धोनी की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को चुना जाना चाहिए, क्योंकि भारत को दक्षिण अफ्रीका के चुनौतीपूर्ण दौरे पर जाना है। दूसरी ओर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने धोनी के आलोचकों को करारा जबाव देते हुए कहा था कि कुछ जलने वाले लोग उनके करियर को समाप्त होते हुए देखना चाहते हैं।