राज्य
ध्वज लगाते पलटी क्रेन, बड़ा हादसा टला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/IMG-20160814-WA0026.jpg)
चंबा : जिला मुख्यालय में रविवार को 144 फुट का झंडा लगाने के दौरान अचानक झंडा नीचे पलट गया। क्रेन ने जैसे ही लोहे के खंभे व झंडे को खड़ा किया तो क्रेन अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई।
इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक सरकारी गाड़ी खंभे की चपेट में आ गई। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि आसपास कोई राहगीर नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिला मुख्यालय में काफी समय से झंडे को लगाने का कार्य चल रहा था।
रविवार को जैसे ही क्रेन ने झंडे के लिए बने लोहे के खंभे को खड़ा करने की कोशिश की तो अचानक क्रेन पलट गई, हादसे के दौरान काफी समय तक जाम की स्थिति भी बनी रही। बताया जा रहा है कि जिस समय गाड़ी पर पोल गिरा उस समय उसमें दो बच्चे भी बैठे हुए थे। गनीमत रही कि बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।