राज्यस्पोर्ट्स

टीम इंडिया को लगी वैक्सीन की दूसरी खुराक, फिर भी किया जाएगा कोरोना टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट के 7 मेंबर कोरोना की चपेट में आये थे. इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की दूसरी टीम का चयन किया. वही इंग्लैंड में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने सभी भारतीय प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई अब वैक्सीन की दोनों डोज मिलने के बाद ही उन्हें कोरोना टेस्ट करवाना है.

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां उसे 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत सीरीज से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच और एक प्रैक्टिस मैच काउंटी टीम के खिलाफ 20 जुलाई से डरहम में खेलेगा.

‘क्रिकबज’ की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने यूके की ‘नेशनल हेल्थ सर्विस’ के साथ मिलकर प्लेयर्स के लिए वैक्सीन मुहैया करवाई. प्लेयर्स ने वैक्सीन की दूसरी डोज 7 और 9 जुलाई को ली. इंग्लैंड निकलने से पहले प्लेयर्स को वैक्सीन की पहली डोज भारत में ही लगी थी.

इससे पहले प्लेयर्स का 10 जुलाई को पहला टेस्ट हुआ था. अभी उनके कुछ टेस्ट और होने बाकी हैं. इस सीरीज से पहले कुछ भारतीय प्लेयर छुट्टियां मना रहे हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन इन छुट्टियों का इस्तेमाल काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेल रहे हैं. उनसे पहले हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा पहले ही काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.

उनका अनुभव इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है. इन छुट्टियों के बाद टीम इंडिया फिर से बायो-बबल में आ जाएगी और उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी.

Related Articles

Back to top button