फीचर्डराष्ट्रीय

नए साल का पहला रेल हादसा टला, CBI से जांच की मांग

कानपुर के समीप पुखलाया में इंदौर पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने के मामला हो गया था लेकिन अब 1 जनवरी को फिर रेल दुर्घटना होते होते बची दरअसल यह अनवरगंज रेलवे स्टेशन के बीच नए साल में 1 जनवरी की रात्रि में 12.10 बजे रेल पटरी काटकर फिश प्लेट उखाड़ दी गई थी। इस हादसे को लेकर रेलवे द्वारा मांग की गई है कि सीबीआई इस मामले में जांच करे।

 

आरपीएफ के महानिदेशक एसके भगत ने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर पत्र भेजा जा चुका है। अब इस मसले की गंभीरता को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। हालांकि लोगों को विस्तृत जांच करने हेतु सीबीआई से अपील की गई है। मिली जानकारी के अनुसार एसके भगत ने कहा कि 1 जनवरी को जो घटनाक्रम हुआ उसमें षडयंत्र की आशंका से इन्कार नहीं है।

archna-exp3

विभिन्न पहलूओ को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के समीप पुखरायां में बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी मगर इसके बाद रूरा स्टेशन के पास एक हादसा और हो गया। तो दूसरी ओर 1 जनवरी को रात्रि में 12.10 बजे रेल की पटरी काटकर फिश प्लेट उखाड़ दी गई थी लेकिन समय रहते रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल गई थी।

Related Articles

Back to top button