राष्ट्रीय

मंदी के बावजूद भारत में हालात बेहतर : जेटली

arun-jaitleyनई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के विपरीत भारत ने पहली बार दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। श्री जेटली ने यहां सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भारत को अवसरों की भूमि बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है लेकिन हमारे देश में स्थिति बेहतर है। इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि हम दुनिया से अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर विकसित देश जहां जनसंख्या में तीव्र वृद्धि पर लगाम लगाने में सफल रहे वहीं भारत जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्यों को अभी नहीं हासिल कर पाया है। वैश्विक एकीकरण के साथ हमें अधिक हाथ और कुशाग्र बुद्धि की आवश्यकता होगी, मानव संसाधन एक बहुत ही महत्वपूर्ण आर्थिक संसाधन हो जाता है और मानव शक्ति को प्रशिक्षित करने के लिए बेहतर संस्थानों की आवश्यकता है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि जिंदल विश्वविद्यालय एक ऐसी संस्था होने जा रहा है।’

Related Articles

Back to top button