मनोरंजन
नए साल की पार्टी में सैफ की बेगम लगीं बेहद हॉट, इस ड्रेस में देखते रह गये फैंस

करीना कपूर, सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए स्विट्जरलैंड गये हुए हैं। सोशल मीडिया पर करीना ने नए साल के जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सैफ और उनकी बेगम बेहद कातिलाना अंदाज में नजर आ रहे हैं।

करीना का यह सेक्सी ड्रेस डिजाइनर Alexander Terekhov के कलेक्शन से है। उनके इस लुक के लिए उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने स्टाइल किया है।
अपने इस लुक को पूरा करने के लिए करीना ने न्यूड मेकअप किया हुआ था और बालों को खुला कर रखा था। करीना का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/BsEWgUfH23l/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
बता दें, करीना हमेशा ही अपने उम्दा फैशन स्टेटमेंट को लेकर खबरों में बनी रहती हैं और इसलिए उन्हें बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश दीवा भी कहा जाता है। न जाने कितनी लड़कियां उनके फैशन सैंस की दीवानी है और उन्हें फॉलो करती हैं।