व्यापार

नए साल में 25 हजार तक बढ़ जाएंगी होंडा के वाहनों की कीमतें

नई ‎दिल्ली (एजेंसी)। प्रमुख वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया अपने वाहनों के कई मॉडल्स के दाम एक जनवरी 2018 से 25,000 रुपए तक बढ़ाने की तैयारी में है। होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि हम सभी मॉडल्स के दाम जनवरी से एक से दो प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उसने यह फैसला बढ़ी लागत की भरपाई के लिए किया है।नए साल में 25 हजार तक बढ़ जाएंगी होंडा के वाहनों की कीमतें

होंडा भारत में हैचबैक ब्रायो से लेकर अकॉर्ड हाइब्रिड तक कई वाहन बेचती है। इसी महीने इसुजु ने अपने वाहनों के दाम भी जनवरी से एक लाख रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे पहले पिछले महीने स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक जनवरी से अपने सभी मॉडल के दाम 2 से 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी। इसुजू मोटर्स ने कहा कि विभिन्न मॉडलों में यह मूल्यवृद्धि तीन से चार प्रतिशत के बीच होगी। इससे डी मैक्स नाम के कमर्शल गाड़ियों के दाम जहां 15,000 रुपये तक बढ़ेंगे, वहीं प्रीमियम एसयूवी एमयू-एक्स एक लाख रुपये महंगी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button