![bad](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/bad-300x188.jpg)
करनाल:
सी एम सिटी करनाल में लुटेरों का साहस इतना बढ़ गया है कि उन्हें पुलिस व कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। बीती रात करनाल के सेक्टर सात पॉश इलाके की कोठी नंबर 1552 शराब व्यापारी के ऑफिस से तीन नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने साढ़े 13 लाख रूपये लूट लिए और फरार हो गए। रोजाना की तरह बीती रात करीब 11 बजे शराब व्यापारी विजय सिंगला के कर्मचारी सभी शराब के ठेकों की सेल का पैसा लेकर आये थे। तभी तीन नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे अंदर पिस्तौल लेकर अंदर घुस आए।अंदर कमरे में कैश गिन रहे कैशियर और अन्य कर्मचारियों से उन्होंंने मारपीट शुरू कर दी। इससे वे संभल पाते लुटेरे लूट कर फरार हो गए। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सारी जानकारी लेकर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। उसने सी सी टी वी फुटेज कब्जे में ले ली है।
Back to top button