ज्ञान भंडार

नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने वाले दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

arrested_1444019676रांची/पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिला स्थित लिट्‌टीपाड़ा थानाक्षेत्र के अमड़ापाड़ा-सलपतरा से पुलिस ने दो अपराधियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके पास से देशी कट्‌टा भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार दोनों ही नक्सलियों के नाम पर ठेकेदारों से लेवी (रंगदारी) मांगा करते थे। गिरफ्तारी के वक्त भी ये एक सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार से पांच लाख रुपए लेवी लेने के लिए पहुंचे थे।
 
पहले भी वसूली है कईयों से लेवी 
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं। इन्होंने पहले भी कई ठेकेदारों से लेवी वसूली है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

 

Related Articles

Back to top button