दंतेवाड़ा, रायपुर. दंतेवाड़ा जिले में दर्जनों नक्सलियों ने गुरुवार रात एनएमडीसी की खदान पर धावा बोल दिया। घटना किरंदुल थाना क्षेत्र की है। घुसपैठ की कोशिश कर रहे नक्सलियों को सीआईएसएफ जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही थी। एसडीओपी मिर्जा जियारत बेग मुताबिक रात करीब 10 बजे नक्सलियों ने खदान संख्या 11-बी और 14 को घेर लिया। खदान में घुसने के लिए नक्सलियों ने मुख्य गेट के सामने गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सलियों को रोकने के लिए जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
घंटेभर से अधिक समय तक दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग चलती रही। रात 11 बजे के बाद नक्सली पीछे हटे, फिर भी वह रुक-रुककर गोलियां चला रहे थे। सीआईएसएफ ने हर एंट्री प्वाइंट पर कड़ा सुरक्षा घेरा बना रखा था, जिससे किसी हाल में नक्सली अंदर ना घुस सकें।
छुट्टी पर आए आरक्षक को नक्सलियों ने मारी गोली
बास्तानार इलाके के बुरगुम में नक्सलियों ने एक आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। बुरगुम थाने में तैनात 25 वर्षीय मनारू बेंजाम तीन दिन की छुट्टी लेकर नवाखानी के लिए घर आए थे। मनारू का मकान थाने से महज तीन किमी दूर है।
गुरुवार शाम ग्रामीणों के वेश में पहुंचे तीन नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए।
एसपी अजय यादव ने बताया कि आरक्षक का शव जगदलपुर के महारानी हास्पिटल में लाया जा रहा है। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बास्तानार इलाके के बुरगुम में नक्सलियों ने एक आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। बुरगुम थाने में तैनात 25 वर्षीय मनारू बेंजाम तीन दिन की छुट्टी लेकर नवाखानी के लिए घर आए थे। मनारू का मकान थाने से महज तीन किमी दूर है।