पटना । बिहार में नक्सलियों की ओर से आहूत बंद के दौरान रेलवे की पटरी उड़ा दी गई जिसके कारण भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के आगे चल रहा पायलट इंजन पटरी से उतर गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि औरंगाबाद जिले में पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत के विरोध में नक्सलियों ने 24 घंटे का बंद बुलाया है। इस दौरान उन्होंने रेल पटरी और एक मोबाइल टावर को उड़ा दिया। मगध रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक पी.के.श्रीवास्तव ने कहा ‘‘नक्सलियों ने मंगलवार रात इस्माइलपुर और रफीगंज रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी को उड़ा दिया। साथ ही बुधवार की सुबह उन्होंने एक मोबाइल टावर को भी उड़ा दिया। उन्होंने कहा ‘‘नक्सलियों का इरादा लोगों में भय पैदा करना है।’’