ज्ञान भंडार
नगर विकास मंत्री लोगों की समस्या जानने पहुंचे मुहल्लों में


लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नाली की सबसे बड़ी समस्या है। पानी भी सही तरीके से घरों में नहीं पहुंचता है। बिजली की समस्या बनी रहती है। साफ-सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती है। इसके बाद मंत्री ने नगर निगम, पेयजल और बिजली विभाग के पदाधिकारियों से फोन पर बात कर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।
सीपी सिंह ने लोगों को अपने स्तर से भी सफाई अभियान में सहयोग करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सबकुछ सरकार के भरोसे छोड़ना उचित नहीं। अपने घर के आसपास लोग नियमित रूप से सफाई करे, ताकि मच्छर का प्रकोप नहीं हो। इसके बाद मंत्री ने रातू रोड के अन्य मुहल्लों का दौरा कर लोगों से समस्याओं की जानकारी ली।