नगा समझौता: भाजपा ने सोनिया पर बोला हमला
नई दिल्ली: भाजपा ने नगा समझौते की आलोचना करने पर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथों लिया और हैरत जताई कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार का साथ न देकर उनकी पार्टी किसके हितों को साध रही है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्वोत्तर राज्यों के कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के शुरूआती बयानों की याद दिलाई जिसमें उन्होंने समझौते का स्वागत किया था। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से अपने ट्वीट मिटाने को कहा गया क्योंकि पार्टी सरकार को घेरना चाहती थी । निर्मला ने कहा, ‘‘राजनीतिक मुद्दों पर आप सरकार का विरोध कर रहे हैं। आर्थिक मुद्दों पर आप विरोध कर रहे हैं। आज आप राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी विरोध कर रहे हैं। आखिर आप किसका हित साध रहे हैं?’’ सोनिया की आेर से सरकार पर किए गए हमलों के कुछ ही घंटों बाद भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस अड़ंगे डालने वाली अपनी राजनीति में बिल्कुल निचले स्तर तक गिर गई है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि जब उन्होंने मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश और असम के अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों से बात की, तो उन्होंने पाया कि वे इस मुद्दे पर कुछ बोलने की स्थिति में बिल्कुल भी नहीं थे। गौरतलब है कि नगा समझौते से मणिपुर, अरूणाचल और असम पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। सोनिया ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘किसी ने उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं समझी। आखिरकार हमारे मुख्यमंत्री सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं, चाहे यह मणिपुर हो या अरूणाचल प्रदेश या असम। तो मैं इसका क्या मतलब समझूं ? इससे मुझे यही लगता है कि यह सरकार घमंडी है।’’ निर्मला ने कहा कि केंद्र ने समझौते से जुड़े सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई थी पर कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने इसका बहिष्कार किया था।