नग्न तस्वीर पर कोर्ट ने आमिर से जवाब मांगा
मुंबई। मुंबई की एक दीवानी अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से उस दीवानी याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है जिसमें उनकी फिल्म ‘पीके’ के पोस्टर और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इस फिल्म के पोस्टर में आमिर को एक रेडियो के साथ निर्वस्त्र होकर रेल पटरी पर खड़ा दिखाया गया है। यह निर्देश दीवानी न्यायाधीश एम एस शर्मा ने दिया जिन्होंने आमिर से 25 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा है। न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता के वकील आर एन कचावे से यह भी कहा कि वह अदालत को संतुष्ट करें कि क्या अभिनेता के खिलाफ अश्लीलता का मामला बनता है जिन्होंने कथित तौर पर निर्वस्त्र होकर तस्वीर खिंचवाई है। कार्यकर्ता हेमंत पाटिल द्वारा दायर वादपत्र में अदालत से अनुरोध किया गा है कि आमिर खान की निर्वस्त्र तस्वीर के प्रचार और विज्ञापन पर पूरे भारत में तब तक प्रतिबंध लगाया जाए जबतक कि आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटाया जाता है। सेंसर बोर्ड के पदाधिकारियों, अभिनेता आमिर खान, फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी को मुकदमे में प्रतिवादी बनाया गया है।