मनोरंजन
नजर आ सकती हैं बिग बॉस 11 में जमाई राजा की ये एक्ट्रेस…

जी टीवी के शो ‘जमाई राजा’ की अदाकारा अचिंत कौर के कड़क अंदाज से तो हम सब वाकिफ हैं. शो के खत्म होने के इतने दिन बाद भी अचिंत को दुर्गा देवी वाले करेक्टर के लिए याद किया जाता है. आपको जानकर खुशी होगी की बिग बॅास के आने वाले सीजन के लिए अचिंत कौर को अप्रोच किया गया है. शायद बिग बॅास की टीम भी उनके इस दबंग अंदाज की फैन है.
ये भी पढ़ें: हॉट सनी ने कहा,सलमान खान हर बार मेरे साथ करते है…
ये कलाकार कर सकते है बिग बॅास 11 में पार्टिसिपेट
सुनने में तो आया है कि बिग बॅास 11 के लिए अचिंत के अलावा अयाज अहमद, शरद केलकर, दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम जैसे जाने माने कलाकारों को भी अप्रोच किया गया है. लेकिन अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: ये है मिस इंडिया वर्ल्ड 2017, देखिये ग्लैमरस तस्वीरें…
अचिंत कौर है छोटे पर्दे की खिलाड़ी
अचिंत कौर पिछले काफी सालों से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाती आई हैं. अचिंत ने 1994 के सीरियल ‘बनेगी अपनी बात’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो ‘कहानी घर घर की’, ‘झांसी की रानी’, ‘स्वाभिमान’ जैसे कई जाने माने सीरियल्स में काम करती नजर आईं. छोटे पर्दे के अलावा बॅालीवुड में भी अचिंत ने कई मशहूर फिल्मों में स्पोर्टिंग रोल किया है.
वैसे अचिंत अपने बोल्ड अवतार के लिए भी काफी मशहूर हैं. हाल ही में अचिंत ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ सेक्सी फोटोज शेयर की .