नया गैस मूल्य अप्रैल से लागू माना जाएगा : आरआईएल
मुंबई। संशोधित गैस मूल्य पर सरकार को आर्बिट्रेशन नोटिस देने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने खरीदारों से कहा है कि एक अप्रैल से लागू नई दर पर ही आपूर्ति की जाएगी। बकाया राशि एकमुश्त वसूली जाएगी। नई दर चाहे कभी भी अधिसूचित हो और उपभोक्ता अभी 4.2०5 डॉलर प्रति यूनिट दर से भुगतान क्यों न करते हों। मौजूदा दर 31 मार्च को निर्धारित की गई थी। आरआईएल ने उर्वरक कंपनियों को भेजे गए एक पत्र में लिखा है ‘‘हमने पहले ही आपको सूचित किया है। आपको गैस की आपूर्ति 4.2०5 डॉलर प्रति यूनिट के अस्थायी दर पर की जा रही है। एक अप्रैल के बाद से हमारे द्वारा आपूर्ति की गई और आपके द्वारा स्वीकार की गई सभी गैस के लिए संशोधित दर लागू होगी।’’ प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी. रंगराजन की अध्यक्षता वाली एक समिति ने गैस मूल्य निर्धारित करने का एक नया फार्मूला सुझाया है। इसके तहत प्रति यूनिट कीमत करीब दोगुना होकर लगभग 8.3 डॉलर प्रति यूनिट हो जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी साझेदार कंपनियों बीपी और निको ने पिछले सप्ताह सरकार को आर्बिट्रेशन नोटिस भेजा है और संशोधित गैस मूल्य लागू करने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक बिजली तथा कुछ अन्य कंपनियों ने रिलायंस की शर्तों को स्वीकार कर लिया है लेकिन ऊर्वरक कंपनियों ने इसे स्वीकार नहीं किया है।