अमृतसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा से इस्तीफा दे चुकीं नवजोत कौर सिद्धू ने बड़ा एलान किया है। साथ ही उन्होने भाजपा से इस्तीफा देने के कारणों को भी बताया। डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पार्टी की गलत नीतियों के कारण इस्तीफा दिया है। प्रदेशाध्यक्ष विजया सांपला ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सिद्धू रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि साढ़े नौ साल अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने लोगों को लूटने के सिवाय कुछ नहीं किया। किसी ओर पार्टी में शामिल या फिर नया संगठन बनाने का फैसला वे अपने कार्यकर्ताओं की सलाह के बाद अगले हफ्ते करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों के हित के बारे में कुछ नहीं सोचा। कई बार हलके के विकास के लिए सरकार से पैसा मांगा मगर फंड नहीं मिला। तंग आकर उन्हें सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा।