

उन्होंने आरोप लगाया कि साढ़े नौ साल अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने लोगों को लूटने के सिवाय कुछ नहीं किया। किसी ओर पार्टी में शामिल या फिर नया संगठन बनाने का फैसला वे अपने कार्यकर्ताओं की सलाह के बाद अगले हफ्ते करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों के हित के बारे में कुछ नहीं सोचा। कई बार हलके के विकास के लिए सरकार से पैसा मांगा मगर फंड नहीं मिला। तंग आकर उन्हें सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा।