फीचर्डराजनीति

नवजोत सिद्धू ने बनाई नई पार्टी?

navjot_singh_sidhu‘आप’ में शामिल होने की अटकलों के बीच नवजोत सिद्धू ने कहीं नई पार्टी तो नहीं बना ली। परगट सिंह के फेसबुक पेज पर डाली तस्वीर तो यही इशारा करती है।
 
तस्वीर पर लिखा है आवाज-ए-पंजाब। उसमें नवजोत सिद्धू के साथ शिअद से सस्पेंड विधायक परगट सिंह, सिमरनजीत बैंस खड़े दिखाई दे रहे हैं। उसके नीचे लिखा है, जांचें, परखें और हर कसौटी पर खरे।

आस और विश्वास की राजनीति के लिए हम एक हैं। हमारी जंग उन ताकतों के खिलाफ, जिन्होंने पंजाब को बरबाद किया। हालांकि नवजोत सिद्धू की ओर से नई पार्टी बनाने के बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

दरअसल, चर्चा चल रही थी कि अगर नवजोत सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर सहमति न बनी तो वे अलग पार्टी बनाने पर विचार कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही थी कि इस पार्टी में सभी राजनीतिक दलों से असंतुष्ट नेता शामिल हों सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

 

Related Articles

Back to top button