BREAKING NEWSState News- राज्य

नवी मुंबई के बहुमंजिली इमारत में लगी भीषण आग, घायल दमकलकर्मी अस्पताल में भर्ती

मुम्बई : नवी मुम्बई के सेक्टर 44 में नेरुल सीवुड्स में आज सुबह 21 मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में घायल हुए दमकलकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। नेरुल, सीबीडी बेलापुर और वाशी फायर स्टेशनों से कम से कम छह दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई थी। गौरतलब है कि शनिवार सुबह ही मुम्बई के साकी नाका इलाके में भी एक आश्रय स्थल में आग लग गई थी। मौके पर 7 फायर टेंडर मौजूद थे। अग्निशमन अभियान चल रहा था। हालांकि अभी तक इन आगजनी की घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि मुम्बई में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, शुक्रवार को मिलान इंडस्ट्रियल एस्टेट में देर रात एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी थी। आग बिल्डिंग के ऊपरी भाग में लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची थी। बिल्डिंग के ऊपर हिस्से में आग लगने से आकाश में ऊंची लपटें उठ रही थी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी। वीरवार को मुम्बई के मालाबार हिल्स में हैंगिग गार्डन के करीब स्थित एक बिल्डिंग में भयानक आग लग गयी थी।

आग को नियंत्रित करने के लिए 12 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयी थी। इस इमारत में 17-18 लोग भी फंसे हुए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। मुम्बई के विले पार्ले वेस्ट इलाके की रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गयी थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8-10 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयी थीं। आग 13 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं और 8वीं मंजिल पर लगी थी। जिससे कई लोग बिल्डिंग में फंस गये थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

Related Articles

Back to top button