राज्यराष्ट्रीय

नशे की खेप के साथ भारी मात्रा में पकड़े हथियार, पुलिस की रेड

shimla-police_1468089364एजेंसी/हिमाचल के जिला कांगड़ा के तहत इंदौरा बैरियर के नजदीक एक घर से नशे की भारी खेप सहित एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और कुछेक खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। नशे के खिलाफ जिला कांगड़ा पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

आरोपी के घर से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और कुछेक खाली कारतूस के अलावा पुलिस ने कोरेक्स की नशीली दवाई की 526 गोलियां, 312 ग्राम चरस, 4.29 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद पुलिस आरोपी के तार पठानकोट आतंकी हमले से भी जोड़ रही है।

हालांकि, पूरी असलियत तथ्यों को खंगालने के बाद ही पता चल पाएगी। लेकिन, इस मामले ने पुलिस को पसोपेश में डाल दिया है। इतनी ज्यादा मात्रा में जिंदा कारतूस मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Back to top button