नसीरुद्दीन शाह की बेटी है बॉलीवुड की ये जानी मानी अभिनेत्री, नाम जानकर यकीन नही होगा
![नसीरुद्दीन शाह की बेटी है बॉलीवुड की ये जानी मानी अभिनेत्री, नाम जानकर यकीन नही होगा](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/2018_4largeimg24_Apr_2018_090343179.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के अभिनय का सारा जमाना दीवाना है. इल्मी दुनिया मे काम करते हुये उन्हे बहुत समय हो गया है. लेकिन आज तक बहुत से व्यक्ति उनकी फॅमिली के बारे में नई जानते है, आज हम आपको उनकी एक बेटी के बारे में बताने जा रहे है, जो बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं.
नसीरुद्दीन की खूबसूरत बेटी का नाम हीबा शाह हैं, जो बॉलीवुड की आज एक जानी मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं. इस बात पर आपने अभी तक गोर नहीं किया होगा.
हीबा शाह ने कई फिल्मों मे अभिनय किया है, 2017 में पूर्णा, 2002 में मेंगो सफल और इसी साल आई फिल्म हाथी का अंडा जैसी कई बॉलीवुड फिल्मो में अभिनय कर चुकी है.
नसीरुद्दीन शाह ने की हैं दो शादियां :
आपकी जनकरी के लिए बता दे की नसीरुद्दीन शाह ने एक नहीं दो शादियां की हुई हैं, उन्होने पहली शादी मनारा सीकरी की नाम की एक लड़की से विवाह किया था, जिन्हे परवीना मुराद के नाम से सभी जानते हैं, हीबा परवीना की ही बेटी हैं.
1982 में नसीरुद्दीन शाह ने मशहूर अभिनेत्री रत्ना पाठक से विवाह किया था, जिनसे उन्हे दो बेटो को जन्म दिया, जिनका नाम इमाद शाह और विवान शाह हैं.