व्यापार
नहीं कम हो रही चीन की मुसीबत, आर्थिक विकास दर 6 साल के निचले स्तर पर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/59012193_59012192-1445272261.jpg)
![_59012193_59012192-1445272261](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/59012193_59012192-1445272261.jpg)
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2015-16 की जुलाई-सितंबर तिमाही में चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले 6.9 फीसदी की दर से बढ़ा है, जो वर्ष 2009 की पहली तिमाही के बाद का न्यूनतम स्तर है।
उस दौरान विकास दर 6.2 फीसदी रही थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, रियल एस्टेट और निर्यात क्षेत्र में आई गिरावट से चीन की आर्थिक विकास दर पर लगातार दबाव बना हुआ है। हालांकि, यह 6.8 फीसदी के पूर्वानुमान से कुछ बेहतर है, लेकिन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 7 फीसदी से कम है।
आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2015 में चीन का औद्योगिक उत्पादन पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 5.7 फीसदी की दर से बढ़ा है, जो 6 प्रतिशत के पूर्वानुमान से कम है। चीन का फिक्स्ड एसेट इंवेस्टमेंट (एफएई) 10.3 फीसदी और खुदरा व्यय 10.9 फीसदी पर पहुंच गया है।
नॉर्थ स्क्वायर ब्लू ओक (एनएसबीओ) में शोधार्थी ऑलिवर बैरन ने कहा, ‘चीन के आर्थिक विकास का आंकड़ा अनुमानों से अधिक बेहतर है। हालांकि खुदरा बिक्री के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि सरकार को देश में खपत बढ़ाने के और उपाय करने की जरूरत है।’