नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन से बिना भोजन किए चले आना चर्चा में रहा मगर अब तो यह बात भी सामने आ रही है कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली भी पाकिस्तान में आयोजित होने वाले सार्क देशों की बैठक में भागीदारी नहीं करेंगे।
केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के स्थान पर सार्क देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में वित्तमंत्री अरूण जेटली पाकिस्तान न जाते हुए अपने स्थान पर आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकानंत दास को भेजेंगें। भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों में वर्तमान अशांत वातावरण के मध्य इस तरह की बैठक आयोजित की जाएगी।
यह बैठक 25 और 26 अगस्त को इस्लामाबाद में आयोजित की जाएगी। बीते दिनों पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के वित्तमंत्री इसहाक डार भारतीय समकक्ष से सौहार्दपूर्ण तरह से चर्चा कर सकते हैं।