नहीं मिला बैल तो लगा दिया आजम खान का ये पोस्टर!
एजेंसी/ वाराणसी। वाराणसी में एक शख्स के लगाए पोस्टर्स चर्चा के विषय बने हुए हैं। दरअसल, इस शख्स का एक नंदी 2 अप्रैल को खो गया था जिसके बाद इसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और तबसे पुलिस थाने से लेकर एसएसपी तक के चक्कर लगा रहा है लेकिन इसका बैल नहीं मिला। जिसके बाद इसने परेशान होकर ये पोस्टर्स शहर के कई मुख्य स्थानों में लगा दिए हैं जिसमें आजम खान पर उनकी भैंसों को लेकर निशाना साधा गया है।
पोस्टर में कहा गया है कि आजम खान की भैंसे 24 घंटे में मिल जाती हैं लेकिन आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं है। शहर में पोस्टर्स लगाने वाले मनोज कुमार पाण्डेय का कहना है कि उन्होनें ये पोस्टर्स पुलिस की उपेक्षा से परेशान होकर एक आम आदमी के तौर पर लगाए हैं और इसके पीछे कोई राजनैतिक उद्देश्य नहीं है। मनोज के मुताबिक इन पोस्टर्स से शायद आजम खान को अहसास हो कि पुलिस केवल माननीयों के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी होती है।