नांगलोई रेप केस के दोनों आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई में ढाई साल की मासूम बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियो को शनिवार रात गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों आरोपी पीड़ित बच्ची के परिवार के जानकार ही थे। इन्होंने वारदात को तब अंजाम दिया था जब ढाई साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी और उनके घर के पास ही रामलीला चल रही थी। इसी दौरान बिजली चली गई और इसका फायदा उठाते हुए दोनों आरोपी बच्ची को मोटरसाइकिल पर उठाकर ले गए। इस वारदात की पूरी कहानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की। दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। इस मामले पर शनिवार को खूब सियासत हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस, उपराज्यपाल तथा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केजरीवाल आज दोपहर में उपराज्यपाल नजीब जंग से भी मिलकर महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा करेंगे।