फीचर्डराष्ट्रीय

नांदेड़-बेंगलुरु एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग, 26 यात्रियों की मौत

fire अनंतपुरम (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में नांदेड़-बेंगलुरु एक्सप्रेस की दो बोगियों में शनिवार तड़के आग लग जाने से इसमें सवार 26 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पेन्नुकोंडा और धर्मावरम स्टेशनों के बीच कोठाचेरावु रेलवे स्टेशन पर तड़के साढे तीन बजे आग लगी। आग वातानुकूलित बोगी संख्या बी-1 में लगी और इसके बाद दूसरी बोगियों में फैलने लगी। दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। डिब्बे में 57 यात्री थे।  ट्रेन शुक्रवार रात 10.45 बजे बेंगलूरू से चली थी। राहतकर्मियों ने शवों को बाहर निकाल लिया है, लेकिन अत्यधिक झुलस जाने से उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। शवों को बेंगलुरु भेज दिया गया है, जहां उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा। अनंतपुर के जिला कलेक्टर लोकेश कुमार ने कहा, ‘बचाव अभियान जारी हैं। दो बच्चों समेत 23 लोगों की इस हादसे में झुलसने से मौत हो गई है।’ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।राहत एवं चिकित्सकीय दल को बचाव कार्य में लगा दिया गया है। रेल विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि यह हादसा शार्ट सर्किट के कारण हुआ।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी ने घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने अनंतपुर जिले के अधिकारियों से पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल मंत्री मल्लिकारजुन खड़गे से दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी ली।  रेल मंत्री ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपए और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दुर्घटनाग्रस्त कोच को रेलगाड़ी से अलग कर दिया गया है और ट्रेन ने आगे की यात्रा शुरू कर दी है। रेल विभाग ने यात्रियों और पीड़ितों के परिजन को ताजा जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। बेंगलूर के नंबर हैं -080 22354108, 080 22259271, 080 22156551 और 080 22156554 निलायम स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हेल्पलाइन नंबर हैं- 085 55280125 और 097 31666863

 

Related Articles

Back to top button