अन्तर्राष्ट्रीय

नाइजीरियाई में 55 हथियारबंद हमलावर मारे गए

लागोस : नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत जमफरा में सैनिकों के साथ गोलीबारी के दौरान कम से कम 55 हथियारबंद हमलावर मारे गए। एक सैन्य प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जामफरा की राजधानी गुसाऊ में वायु सेना के प्रवक्ता क्लेमेंट अबीयादे ने मीडिया को बताया कि 24 अन्य हथियारबंद को सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा चलाने के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है। अबीयादे ने कहा कि अभियान के दौरान हथियार जब्त किए गए। सैनिकों ने राज्य के गांवों से अपहरण किए गए 760 व्यक्तियों को बचाया। उनके अनुसार अभियान के दौरान तीन सैनिकों की मौत हो गयी। जमफरा के ग्रामीण इलाकों में आपराधिक गिरोहों, मवेशी सरगनाओं और अपहरणकर्ताओं के हमलों का खतरा रहता है, दिसंबर में कम से कम दो बड़े हमलों की रिपोर्ट है जिससे कई लोगों की मौत हो गयी। सेना के एक पूर्व बयान में कहा गया कि 20 जनवरी को अभियान शरण दाजी के दौरान सैनिकों ने जमफारा के डंबुरम तथा गंडो जंगलों में परिष्कृत हथियारों से लैस डाकुओं के एक बड़े गिरोह का सामना किया जिसमें 58 डाकू मारे गये और उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे 18 शिविरों को नष्ट कर दिया गया

Related Articles

Back to top button