मनोरंजन
नाना पाटेकर के बाद तनुश्री दत्ता ने गणेश आचार्य पर भी लगाए शोषण के आरोप
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/Tanushree_Dutta_Ganesh_Acharya__1537970965.jpg)
‘आशिक बनाया आपने’ फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। नाना पाटेकर पर एक के बाद एक आरोप लगाने के बाद से तनुश्री खूब चर्चाएं बटोर रही हैं। मी टू कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पर आरोप लगाए थे कि फिल्म के सेट पर उनका व्यवहार ठीक नहीं है। तनुश्री के इन आरोपों के बाद गणेश आचार्य ने नाना का बचाव किया। अब इसके बाद तनुश्री ने फिर से नए खुलासे किए हैं।
![नाना पाटेकर के बाद तनुश्री दत्ता ने गणेश आचार्य पर भी लगाए शोषण के आरोप](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/Tanushree_Dutta_Ganesh_Acharya__1537970965.jpg)
इससे पहले कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘उन्हें इतनी पुरानी बात पूरी तरह से याद नहीं है लेकिन एक ड्यूट सॉन्ग था और सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग कई घंटे तक बीच में रोकनी पड़ी, शायद किसी गलतफहमी की वजह से ऐसा करना पड़ा। मगर तनुश्री जैसा बता रही हैं ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि नाना ने शूटिंग सेट पर कभी राजनीतिक दलों के लोगों को नहीं बुलाया।’