फीचर्डमनोरंजन

वेस्टइंडीज में ‘ढिशूम’ देखेंगे भारतीय क्रिकेटर्स

john_varun_4jju_201684_105359_04_08_2016हाल ही में रिलीज हुई ‘ढिशूम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय क्रिकेटरों के लिए प्लान की गई है।

रोहित धवन निर्देशित ‘ढिशूम’ में कहानी एक क्रिकेटर के आसपास घूमती है जो फाइनल मैच से ठीक पहले गायब हो जाता है। जॉन अब्राहम और वरुण धवन पुलिसवाले के रोल में हैं जो इस क्रिकेटर को ढूंढने का बीड़ा उठाते हैं।

फिल्म की सफलता पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक रोहित ने बताया ‘हम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग प्लान कर रहे हैं। पूरी टीम इसे देखने की इच्छुक है। उन्हें पता है कि फिल्म की कहानी क्या है और इसे कैसे फिल्माया गया है। हमने खिलाड़ी को एक सैनिक के समान ही बताया है।’

इस इवेंट में वरुण और जॉन भी मौजूद थे। वरुण ने कहा ‘मोहिंदर अमरनाथजी भी फिल्म में हैं और उन्हें भी अच्छा लगा कि हमने क्रिकेट को अच्छे ढंग से फिल्माया। उन्होंने रोहित को मैसेज भी किया और उनके जैसी हस्ती से मिली तारीफ हमारे लिए मायने रखती है।’

रोहित ने कहा है कि वे इसका पार्ट 2 भी बना सकते हैं अगर कुछ ऐसा ही रोचक मिले तो। उन्होंने बताया ‘अभी तो एक हफ्ता ही हुआ है। लोगों को जॉन और वरुण के किरदार देखकर मजा आ रहा है। मुझे लगता है कि ये दोनों ही किरदार लोग फिर देखना चाहेंगे।’

Related Articles

Back to top button