टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

नायडू ने मोदी को देश में सूखे की स्थिति व मौनसून के हालात से अवगत कराया

narendra-modi-and-venkaiah-naiduएजेंसी/ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा पूरी करके स्वदेश लौट आए है और वो अब भारत की स्थिति पर ध्यान देने में व्यस्त है। शुक्रवार को संसदीय कार्यमंत्री  वैंकेया नायडू ने मोदी के स्वदेश वापसी के बाद उन्हें देश में सूखे की स्थिति व मौनसून के हालात से अवगत कराया।

नायडु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होने पीएम से प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। उन्होने उनसे मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे विकास पर्व के प्रगति के संबंध में समीक्षा की और अपने अनुभवों को साझा किया।

अपने ट्वीट में संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सूखे की स्थिति, मौनसून और स्वच्छ भारत के बारे में जानकारी हासिल की। प्रधानमंत्री को स्थिति के बारे में जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button