ज्ञान भंडार

नार्मल TV को भी स्मार्टफोन बना देगा ये सेटटॉप बॉक्स

इलेक्ट्रॉनिक Videocon कंपनी ने अपना HD स्मार्ट सेटटॉप बॉक्स  “d2h Stream Box” देश में उतार दिया है. यह ऐसा  सेटटॉप बॉक्स है जो सिंपल टीवी को भी समृत टीवी बना देगा, यह बॉक्स MPEG-4 और DVB-S2 technology डिवाइस पर आधारित है. इसकी सहायता से आप फेसबुक, ट्विटर, डेली मोशन, विडियो ऑन डिमांड साइट्स, न्यूज़ साइट्स,  वेदर साइट्स जैसे कॉन्टेंट को ब्राउज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

नार्मल TV को भी स्मार्टफोन बना देगा ये सेटटॉप बॉक्सइस डिबाइस के माध्यम से 650 चैनल्स,  हाई डेफिनिशन और स्टैण्डर्ड डेफिनिशन में आपके टीवी तक पहुंचेंगे. इसके अलावा DTH के माध्यम से आप एपने पसंदीदा चैनल्स को HD और SD में भी देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

कमपनी के अनुसार, एप्स d2h सर्वर पर डालने से पहले उसकी जाँच की जाती है. ताकि वह पूरी तरह से सुरक्षित. बता दे इस डिवाइस में dia Cisco प्लेटफार्म EVO-12 EPG मिल रहा है, साथ ही  इसमें आपको वाई-फाई और ईथरनेट की कनेक्टिविटी भी मिल रही है. बॉक्स में हाई डेफिनिशन STB के साथ फुल HD सपोर्ट भी मौजूद है, 

Related Articles

Back to top button