ज्ञान भंडार

बसपा ने सरकार पर साधा निशाना

स्तक टाइम्स/एजेंसी- downloadआरक्षण मामले पर बने विवाद को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रैली निकाली। इस दौरान गठबंधन सरकार, एनसी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। बसपा राज्य प्रधान तरसेम खुल्लर के नेतृत्व मेें एससी, एसटी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होेंने कहा कि आरक्षण उनका अधिकार है।

बाबा भीम राव अंबेडकर द्वारा आरक्षण का लाभ एससी, एसटी और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचाना था। रैली के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के चीफ मोहन भागवत के बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रि या दी। कहा कि शासन कर चुकी पार्टियां आरक्षण के हित में नहीं सोच रहीं। सभी उन्हें दबाने का हर पल प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार और दिल्ली में भाजपा को मिली करारी हार विवादित बयानों का नतीजा है। इस मौके पर बसपा को-आर्डिनेटर एमएल तोमर ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अकेले लड़ने की बात कही है। रैली मेें एचसी थापा, जगदीश राज वर्मा, केएल अत्री, चरण दास, बीडी थापा, बीएल ढींगरा, चरणजीत बिट्टा, प्रीतम चंद, बीडी ठप्पा आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button