टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

नावेद की डीएनए रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

naved_1462873209एंजेंसी/ उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा के पाक आतंकी नावेद और मोमीन की डीएनए रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में पेश की गई। एनआईए द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में पाया कि आतंकी मोमीन हमले से पहले दो माह तक उन ठिकानों पर नहीं रहा है जैसा कि एनआईए द्वारा पेश किए चालान में दावा किया गया है।  

हमले में मारे गए आतंकी मोमीन और नावेद के डीएनए सैंपल जिसमें फिंगर प्रिंट्स, पसीने,कपड़े आदि को दिल्ली टेस्ट के लिए भेजा गया था। इन टेस्ट की जो रिपोर्ट आई है वह बेहद ही चौंकाने वाली है।

इनके डीएनए के अलग-अलग रिपोर्ट आने से यह बात साफ हो है कि चार अगस्त को काफिले पर हमले के लिए जिला कुलगाम के खुंदवानी से सुबह ट्रक जेके03सी 7778 में केवल आतंकी नावेद सवार हुआ।

हालांकि कोर्ट में पेश किए चालान में दावा किया गय़ा है कि जिस ट्रक से नावेद आया था उसमें आतंकी मोमीन भी सवार था। इस नए पेंच से मामला उलझ गया है। इस रिपोर्ट से ये सवाल सामने आ रहा कि आखिरकार मोमीन कश्मीर में कहां पर रहा और कैसे उधमपुर तक पहुंचा।

डीएनए रिपोर्ट के बाद नावेद के वकील सतेंद्र गुप्ता ने आपत्तियां दर्ज करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। एनआइए ने डीएनए की रिपोर्ट को पेश किए चालान के साथ जोड़ने के लिए उसकी कॉपी कोर्ट में पेश की। अदालत ने सुनवाई 18 मई को निर्धारित की है। पेशी के दौरान नावेद, खुर्शीद अहमद भट्ट, शौकत अहमद भट्ट, सबजार अहमद भट्ट, फेयाज अहमद इट्टू, खुर्शीद अहमद इट्टू शामिल हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button