दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जरवेटरी (एसडीओ) ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें सूर्य पर एक बड़ा-सा काला धब्बा दिख रहा है। यह फोटो नासा ने एसडीओ में लगे विशालकाय कैमरे से 10 अक्टूबर को खींची है।नासा के अनुसार, सूरज की सतह पर दिखने वाले ये धब्बा हमारी पृथ्वी से लगभग 50 गुना बड़ा है। धब्बा देखना में भले ही डरावना लग रहा हो लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है। नासा के अनुसार, इस धब्बे को सामान्य आंखों से देख पाना संभव नहीं है। स्पेस एजेंसी ने फोटो के डाटा को स्पष्ट करने के लिए ब्रॉन्ज कलर का इस्तेमाल किया है।आपको बता दें कि एसडीओ को 11 फरवरी, 2010 को लांच किया गया था। तब से अब तक इसने सूर्य की कई अद्भुत तस्वीरें भेजी है, जिससे वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि किस प्रकार सौर मंडल का तापमान सूर्य की सतह की तुलना में करीब 1,000 गुना अधिक गर्म होता है, किन कारणों से सौर विस्फोट होता है और क्यों सूर्य का चुम्बकीय क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है।